Monday 11 December 2017

Veblen goods or Luxury goods

Veblen goods or Luxury goods

Veblen goods or luxury goods are the goods that we use as a status symbol.
For example : Jewelry, Cars, aeroplane, etc.

Demand curve for veblen goods is contradictory to the normal demand curve and is upward sloping that means higher the price, higher the demand.

But why does this happen?Why will people buy more at higher prices?

To understand this, first you have to keep in mind that these goods are luxury goods and are not for low income people.These are expensive goods for high class rich people.So we can say that veblen goods are indirectly related to the income of the consumer.

Now let us take some examples to understand this:

1. Ambani have 2 crore rupees.He went to buy a Ferrari car.salesman told him that the price has reduced and Ferrari is available in 50  lakhs only.Will he buy Ferrari now?

No he will not buy it as he is buying a car not for need satisfaction, he is buying it as a status symbol.So the demand decreased with decrease in price.

2.Same goes for jewelry. Women buy it to show off during functions and parties.No one will want to invest in gold if its price is falling.People invest more in gold when its price is going up.



विलासता की वस्तुओ का मांग विक्र 



विलासता की वस्तुए ऐसी वस्तुए होती है जो की प्रतिष्ठा दिखाने या रुतबा दिखने के काम आती  है। 
जैसे गहने , महंगी गाड़ी , जहाज,आदि।  

विलासता की वस्तुओ का मांग विक्र सामान्य मांग विक्र  से उल्टा होता है।  अर्थात जितनी ज्यादा कीमत उतनी ज़्यादा मांग। 

परतुं ऐसा होता क्यों है?
यह समझने के लिए पहले तो आपको यह मन में रखना होगा की यह वस्तुए गरीब या सामान्य व्यक्तियों के लिए नहीं है। यह मेहेंगी वस्तुए अमीर लोगो के लिए है। जिनपे दिखावा करने के लिए बहुत पैसा है। इसलिए हम कह सकते है की विलासता की वस्तुओ व्यक्ति की आमदनी पर भी निर्भर करती है। 

अब हम उदहारण सहित इसे समझते है :

1. मान लीजिए अम्बानी के पास 2 करोड़ रुपए है और वह फेरारी गाडी खरीदने जाते है। वहां जाके उन्हें पता चलता है की इस गाडी की कीमत केवल 50  लाख रूपए रह गई है। तो क्या वह यह गाडी खरीदेंगे ?

नहीं क्योंकि वह इसे आवश्यकता के लिए नहीं बल्कि प्रतिष्ठा के कारण खरीद रहे है। ऐसी वस्तुओ के मूल्य बढ़ने के साथ मांग भी बढ़ती है।  

२. गहनों के साथ भी ऐसा ही होता है। महिलाए इसे प्रतिष्ठा के लिए उपयोग करती है। और कोई भी ऐसे सोने में निवेश नहीं करना चाहेगा जिसके दाम गिर रहे हो। सोने में हम सब तभी निवेश करते है जब इनकी कीमत बढ़ रही होती है। 







































No comments:

Post a Comment