Tuesday, 24 May 2016

Movement and Shift in Demand Curve.

Movement and Shift in Demand Curve

1.Movement in demand  curve is caused by change in price of the commodity only,keeping other factors constant,

whereas

Shift in Demand is caused by change in any other determinant of demand (Relative goods,Taste of consumers,Income and Other),keeping price of the commodity constant.

2.Movement causes upward or downward movement along the demand curve

whereas

Shift in Demand curve causes rightward or leftward shift of demand curve.

3.For e.g.: Movement can be caused by increase of price of pencils from Rs 5 to Rs 10

Shift can be possible because people starts to prefer pen over pencils.





In figure above,the first image shows movement in demand curve.Suppose Price decreases from P to P1, then the Quantity demanded increases from Q to Q1.This is downward movement in demand curve.Similarly if the Price increases from P1 to P, then the Quantity demanded decreases from Q1 to Q showing upward movement along the demand curve.

Now in second image, suppose initially the consumer demands Q quantity of goods in P price, now the income of the consumer increases, and now consumer demands more of goods Q" shifting the demand curve rightward.Price of the commodity P is still same.The change in demand is due to other factor than price, causing shift not movement.Similarly, if the income decreases consumer will start to demand less quantity Q', shifting demand curve leftward.



मांग वक्र का चलना एवं खिसकना 


1. मांग वक्र में चलाव केवल उसके दाम में बदलाव के कारण होता है , बाकि सभी कारणों  में कोई बदलाव नहीं होता

जबकि

मांग वक्र तब खिसक जाता है जब मांग में बदलाव उसके किसी अन्य कारक में बदलाव के कारण हो, इसमें वस्तु के दाम में कोई बदलाव नहीं होता।


2. मांग वक्र में चलाव ऊपर या नीचे होता है

जबकि

मांग वक्र में खिसकाव दायें या बायें होता है।


3.उदहारण : यदि किसी वस्तु जैसे की पेंसिल  के दाम यदि 5 रूपए से 10 रूपए हो जाते है तो उसमे मांग घटेगी  और मांग वक्र में नीचे की ओर चलाव होगा।

यदि ग्राहक पेंसिल की जगह कलम पसंद करने लगेंगे तो मांग वक्र में बाएं ओर खिसकाव होगा।


कृपया तस्वीर ऊपर से देख लें। 


पहली तस्वीर में दाम घट के  P से P1 यदि होती है तो उसकी मांग Q से Q1 बढ़ जाएगी। उसी तरह यदि दाम बढ़ जाते है P1 से P तो मांग घट जाएगी Q1 से Q. यह मांग वक्र में चलाव दिखाके ही प्रदर्शित किया जाएगा। 


 दूसरी तस्वीर में उदहारण के लिए समझिए यदि ग्राहक की आमदनी बढ़ जाती है तो वह वस्तु की मांग ज़्यादा करेगा परन्तु वस्तु के दाम में कोई बदलाव नहीं आएगा। तस्वीर में ग्राहक शुरुआत में Q मात्रा की वस्तु की मांग करता है जिसके दाम P  है। यदि उसकी आमदनी बढ़ जाती है तो वह Q" मात्रा की मांग करेगा जबकि दाम वही रहेगा।इसके कारण मांग वक्र दायी ओर खिसक जाएगा।  इसी तरह यदि आमदनी कम हो जाती है तो वह कम मात्रा Q' की मांग करेगा। इससे मांग वक्र बायीं ओर खिसक जाएगा। 

No comments:

Post a Comment